ये सारे अजय जी की एक मात्र सोच है अगर इससे किसे को कस्ट पहुचता है तो हम छमा मांगते है तथा इन कहानियो से किसी का दिल दुखाना या ठोस पहुचना हमरा मकसद नहीं है
असम की पहली महिला IPS अफसर संजुक्ता पराशर शोणितपुर जिले के जंगलों में आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन चला रही हैं। पराशर ने इस ऑपरेशन के तहत अब तक 16 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 64 आतंकियों की गिरफ्तारी की है।