बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

अगर श्री राम के ज़माने में ये मीडिया होती तो

---==== अगर श्री राम के ज़माने में ये मीडिया होती तो ===--- 
लंका से लौटने पर भगवान राम की प्रेस कोंफ्रंस में दलाल मिडिया द्वारा पूछे गए सवाल ============================== ====== 
# आपके टीम के श्री हनुमान को लंका सन्देश देने भेजा था पर उन्होंने वहाँ आग लगा दी| क्या आपकी टीम में अंदरूनी तौर पर वैचारिक मतभेद है? 
# क्या हनुमान के ऊपर अशोक वाटिका उजाड़ने के आरोप में वन विभाग द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?
#आपके सहयोगी श्री सुग्रीव पर अपने भाई का राज्य हड़पने का आरोप है| क्या आपने इसकी जांच करवाई?
#. क्या ये सच है की सुग्रीव की राज्य हड़पने की साजिश के मास्टर माइंड आप है?
# आप चौदह साल तक वनवास में रहे| आपको अपने खर्चे चलाने के लिए फंड कहाँ से मिले?
# क्या आपने उस फंड का ऑडिट करवाया है?
# आपने सिर्फ रावण पर हमला क्यों किया, जबकि राक्षस और भी थे? क्या ये लंका की डेमोक्रेसी को अस्थिर करने की साजिश थी?
# क्या ये सच नहीं है की रावण को परेशान करने के मकसद से आपने उनके परिवार के निर्दोष लोगो जैसे कुम्भकरण और मेघनाद पर हमला किया?
गूगल समाचार
# क्या आपकी टीम 
के हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी की जगह पूरा पहाड उखाड़ लेना सरकारी जमीन के साथ छेड़छाड़ नहीं?

# क्या ये सच नहीं कि आपने हमले से पहले समुद्र पर पुल बनाने का ठेका अपने करीबी नल और नील को नहीं दिया? 
# आपने पुल बनाने के लिए छोटी छोटी गिलहरियों से काम करवाया| क्या इसके लिए आप पर बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?
# आपने बिना किसी पद पर रहते हुए युद्ध के समय इन्द्र से सहायता प्राप्त की और उनका रथ लेकर रावण पर हमला किया| क्या आप इन्द्र की टीम ए है?
# इस सहायता के बदले में क्या आपने इन्द्र को ये वादा नहीं किया की अयोध्या का राजा बनने के बाद आप उन्हें अयोध्या के आस पास की जमीन दे देंगे?
# आप युद्ध में अयोध्या से रथ न मंगवा कर इन्द्र से रथ लिया क्या ये इन्द्र कि कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया?
#क्या आपने जामवंत को सहायता के बदले राष्ट्रपति बनाने का वादा नहीं किया?
# और आखिरी सवाल, की आपके रहते भरत को राजा बनाया गया| क्या आपकी नेतृत्व क्षमता पर दशरथ जी को संदेह था?

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

रावण जैसा भाई चाहिए

गर्भवती माँ ने बेटी से पूछा क्या चाहिए तुझे? बहन या भाई..!!
बेटी बोली भाई !!
माँ: किसके जैसा? 
बेटी: रावण सा....!
माँ: क्या बकती है? 
पिता ने धमकाया, माँ ने घूरा, गाली देती है ??
बेटी बोली, क्यूँ माँ?
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला,,
शत्रु स्त्री को हरने के बाद भी स्पर्श न करने वाला रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज,
छाया जैसी साथ निबाहने वाली गर्भवती निर्दोष पत्नी को त्यागने वाले मर्यादा पुरषोत्तम सा भाई लेकर क्या करुँगी मैं?
और माँ अग्नि परीक्षा चौदह बरस वनवास और अपहरण से लांछित बहु की क़तर आहें तुम कब तक सुनोगी और कब तक राम को ही जन्मोगी .....!!!
माँ सिसक रही थी - पिता आवाक था...

क्या सिर्फ सरकार को दोष देने से भ्रष्टाचार दूर हो सकता है ?

भ्रष्टाचार दूर करें ..क्या सिर्फ सरकार को दोष देने से भ्रष्टाचार दूर हो सकता है ? क्या मिलावट , स्कूलों में दाखला, पोस्टिंग , दहेज़ -आदि आदि .. हर स्तर पर रिश्वत का बाज़ार गर्म है , व्यवस्था कहाँ कहाँ झाकेंगी -कुँए में ही मदिरा घुली हो तो ---जब तक हम अपने को नही बदलेंगे कुछ भी बदल नही सकता। जिम्मेदार हम होते हैं .सरकार में भी हम ही होते हैं, व्यवस्था में भी हम . पाश्चात्य सभ्यता को दोष देने की हमारी प्रकृति नही, प्रवृति बन गयी है।।/किन्तु कोई एक बार भी विदेश गए हों तो उन्होंने देखा होगा एक बच्चा भी रास्ते पर कागज का टुकड़ा ,टौफ़ी का पेपर नही फेकता है।।वहां अनुशासन जन्म से ही मिलता है।पर हम वहां की अच्छाइयाँ नही बुराइयां ही सीखते हैं। ।।और अपने ही शहर को कचरा बना डालते हैं। भ्रष्टाचार दूर करना है तो अपने आप को बदलें ....
आप को क्या लगता है जरुर बताये?

रविवार, 28 अक्तूबर 2012

सेकुलरिस्म शब्द का अर्थ

मोदी जी कि चेन्नई में दी गयी ऐतिहासिक Speech के कुछ अंश -

" मुझे आज तक इस सेकुलरिस्म शब्द का अर्थ समझ में नहीं आया क्योंकि इसका डिक्शनरी में
...
जो अर्थ दिया गया है वो बिलकुल अलग है उससे जो कि हमारे देश में लागू किया जाता है ,


एक जमाना था जब हमारे देश में लोग सेकुलरिस्म के बारे में बोलते थे तो उनका मतलब होता था 


कि अगर आप सभी धर्मों के प्रति समान भाव और सम्मान का भाव रखते हैं तो आप सेकुलर हैं ,
धीरे-२ देश में इसका रंग बदला गया कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा , धीरे-२ सेकुलरिस्म का मतलब होना शुरू हुआ
कि अगर आप मुसलमानों के पक्ष में बोलते हो ,हर बात में उनका बचाव करते हो ,उनकी तरफदारी करते हो चाहे बात
गलत ही क्यों ना हो तो आप सेकुलर हो उसके बाद धीरे-२ इसका रंग फिर बदला और सेकुलरिस्म का मतलब
हो गया मुसलमानों का तुष्टिकरण करना ,अगर आप उन्हें बराबरी का नहीं बल्कि दुसरे से ज्यादा महत्व देते हो तो


आप सेकुलर हो उसके बाद फिर इसका रंग बदला और आज इसका मतलब हो गया है हिंदू धर्म से नफरत
करना , अगर आप हिंदू होकर भी हिंदू धर्म कि बुराई करते हो ,उसे कमजोर करते हो तो आप सेकुलर हो
हर 5 साल में इसका मतलब बदलता है साहब ,तो इसलिए मैंने सोचा कि मुझे भी इसका अर्थ बदलना चाहिए और
इसीलिए मैं जिस सेकुलरिस्म में यकीन रखता हूँ वो है इंडिया फर्स्ट और मेरा साफ़ मानना है कि देश में सच्चे सेकुलरिस्म
कि नींव अगर रखनी है तो उसका एकमात्र मंत्र है विकास मैं हैरान हूँ कि जब हमारे देश का प्रधानमंत्री ओन रिकोर्ड ये कहता है
कि देश कि संपत्ति और संसाधनों पे पहला हक मुसलमानों का है तो उस पर कोई हो-हल्ला नहीं किया जाता ,मैं उस मीटिंग
में मौजूद था जिसमें प्रधानमंत्री ने ये ब्यान दिया था और मैंने अकेले खड़े होकर उनके इस ब्यान का विरोध किया था और
कहा था कि प्रधानमंत्री जी आप ऐसा गैर- जिम्मेदारान ा ब्यान कैसे दे सकते हैं ,क्या आप ये नहीं कह सकते थे कि देश
कि सम्पति और संसाधनों पर पहला हक देश के गरीब से गरीब व्यक्ति का है चाहे वो किसी भी जाती या धर्म
का क्यों ना हो , आज ये सेकुलरिस्म के ठेकदार मजहबी बजट तक तैयार कर रहे हैं ,ऐसे ठेकेदारों को मैंकहना चाहता हूँ 


कि तुम किस मुंह से सेकुलरिस्म कि बात करते हो भाई ??, तुम्हारे जैसों को कोई हक ही नहीं बनता सेकुलरिस्म कि बात 


करने का जब मैंने गुजरात में कन्या शिक्षा अभियान चलाया तो उसका फायदा किसको मिला ?? उसका फायदा गरीब से गरीब
कन्या को मिला चाहे वो किसी भी जाती या धर्म कि क्यों ना हो और इस सबके बावजूद भी उल्टा मेरे बारे में कहते रहते हैं कि 


मोदी साम्प्रदायिक है ,मोदी साम्प्रदायिक है ,अरे !! क्या तुम्हें साम्प्रदायिक होने का मतलब भी मालुम है , क्या आतंकवाद के विरुद्ध
बोलना साम्प्रदायिक होना है ??, अगर आतंकवाद के विरुद्ध बोलना साम्प्रदायिकता है तो ठीक है मैं
हूँ साम्प्रदायिक और मैं रहूँगा साम्प्रदायिक और इसके लिए मुझे जो भी कीमत चुकानी पडेगी मैं तैयार हूँ ''

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

एक अनोखा सच...

एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है..तो सँसार के इतने अविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है.??

हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन:- सँसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई.. नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी.. इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!!

सँसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई.. ... नाम था भगवान विष्णु का "शेषनाग.. काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए.. "नारदजी" जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे .. तीनों लोक की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे !!

 दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर "सँजय" हुऐ जिन्होंने नया इतिहास बनाया .. महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे "ध्रतराष्ट" को उन्ही ने सुनाया !!

 दादागिरी करना भी दुनिया हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे "शनिदेव" ने ऐसा आतँक मचाया .. कि "हफ्ता" वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया.. आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है ! उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते है !! 

अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ ! कोई ढँग का आविष्कार हो तो बताओ !! (जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि) हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था ! तू ही बता "गणेशजी" का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था..!! 

अमरीकन हडबडाया.. गुस्से मैँ बडबडाया ! देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया !! तब से पूरी दुनिया को हमपर मान है !!!

दुनिया में मुल्क कितने ही हो पर सबमें मेरा "भारत" महान है.............