रविवार, 18 नवंबर 2012

धूम्रपान के फायदे


1. आप के घर कभी चोरी नहीं होगी.......क्योंकि टीबी से आप रातभर खाँसते रहोगे, तो चोर सोचेगा अभी जग रहे हो।


2. आप को बस में सीट मिल जाएगी .......धूम्रपान से आप बहुत जल्द वरिष्ठ नागरिक लगने लगोगे।


3. धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर होता हैं जिससे रिश्तेदारों की सहानभूति प्राप्त होती हैं। 



4. दाँत कमजोर होकर जल्दी गिर जाते हैं, जिससे रोज दांत साफ़ करने का झंझट समाप्त हो जाता हैं और टूथपेस्ट के पैसे भी बचते हैं।


5. धूम्रपान से सिगरेट बनाने वाली कंपनिया तो मालामाल होती हैं, साथ ही साथ उनकी उत्तोरत्तर प्रगति से कई नए लोगों को रोज़गार मिलता हैं जिससे देश की गरीबी दूर होती हैं।


6. डॉक्टर दवाइयों के निर्माता व् विक्रेताओ को अच्छा खासा लाभ मिलता हैं।

अतः भगवन द्वारा प्रदत्त अनमोल शरीर यदि आपको बोझ लग रहा हैं तो या तनावपूर्ण ज़िन्दगी से छुटकारा पाना हो तो आप धुम्रपान से अपने अनमोल जीवन को नष्ट कर सकते हैं। 




बुधवार, 7 नवंबर 2012

महगाई और ईमान कौन बड़ा?


आज कल महगाई के मार से कौन बच्चा है हर कोई इसके  प्रभाव परेशान है!
जहा महगाई बढ़ रही है वही ईमान सस्ता होते जा रहा है,
आज कल लोग कुछ रूपये के लिये अपने ईमान का सोदा करते है,
इतने महगाई के ज़माने में इतने सस्ते में ईमान को बेचना क्या सही है?
आप लोग भी अपना राय दीजिये!