बुधवार, 7 नवंबर 2012

महगाई और ईमान कौन बड़ा?


आज कल महगाई के मार से कौन बच्चा है हर कोई इसके  प्रभाव परेशान है!
जहा महगाई बढ़ रही है वही ईमान सस्ता होते जा रहा है,
आज कल लोग कुछ रूपये के लिये अपने ईमान का सोदा करते है,
इतने महगाई के ज़माने में इतने सस्ते में ईमान को बेचना क्या सही है?
आप लोग भी अपना राय दीजिये!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें